सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों के फैसले पर दोबारा करेगा विचार, राहुल गांधी कर चुके हैं विरोध
पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी पर पूर्व CM चन्नी ने मांगी रिपोर्ट
स्थायी समिति ने खाद्य समिति को लिखा लेटर
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर : लोकसभा की कृषि पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण संबंधी स्थायी समिति ने पंजाब सरकार से लैंड पूलिंग पॉलिसी की अधिसूचना पेश करने के लिए पत्र लिखा है।
स्थायी समिति के चेयरमैन सांसद एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब के मुख्य सचिव से पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा था लेकिन अब पंजाब सरकार ने इस पॉलिसी को वापस लेने का दावा किया है।
चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार को इस पॉलिसी के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 18 अगस्त को बुलाया गया था और उससे पहले ही सरकार ने इस पॉलिसी को रद कर दिया है।
Login first to enter comments.