सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों के फैसले पर दोबारा करेगा विचार, राहुल गांधी कर चुके हैं विरोध
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल 2 दिन के लिए और बढ़ा दी है। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से राज्य की बिजली काफी ज्यादा प्रभावित होगी और इसका असर आम लोगों के जीवन पर पड़ेगा। जल्द इसका असर देखने को मिल सकता है।
पहले 13 अगस्त तक थी हड़ताल
आपको बता दें कि पहले बिजली कर्मियों ने 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक हड़ताल करने का फैसला लिया था। पर अब इस हड़ताल को 2 दिन बढ़ा दिया है और 15 अगस्त तक यह हड़ताल जारी रहेगी। इसके साथ ही बिजली कर्मचारी यूनियन ने 15 अगस्त को जिला हैडक्वार्टर पर विरोध मार्च निकालने का भी ऐलान किया है।
10 से ज्यादा यूनियनों ने लिया फैसला
यूनियन का कहना है कि कर्मचारियों की कमी, वेतन से जुड़े प्रबंधन और पंजाब सरकार की तरफ से जायज मुद्दों का दुरुपयोग करने के कारण हमारे पास हड़ताल जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। मैनेजमैंट की तरफ से वादे पूरे न करने के विरोध में 10 से ज़्यादा यूनियनों ने हड़ताल करने का फैसला किया है।
6 अगस्त को मीटिंग रही थी बेनतीजा
बता दें कि 6 अगस्त को ऊर्जा मंत्री, पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन और प्रमुख बिजली कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों के बीच मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में कोई भी नतीजा नहीं निकला था। जिसके चलते कर्मचारियों ने यह फैसला लिया।
Login first to enter comments.