पाक पीएम नवाज शरीफ ने भारत को दी धमकी, पानी रोका तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें

हाल ही में पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अमेरिका से भारत को धमकी दी थी। तो वहीं अब पाक पीएम नवाज शरीफ ने भी भारत को धमकी दी है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है कि पाक की तरफ से धमकी दी गई हो। इससे पहले भी वह धमकियां दे चुका है। पर इस बार नवाज शरीफ ने कहा कि अगर भारत ने पानी रोका तो वह इसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे। 

भारत एक बूंद भी नहीं छीन सकता

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि दुश्मन पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। आपने हमें पानी रोकने की धमकी दी थी। अगर ऐसा करने की कोशिश की तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा कि, जिसे आप पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे। भारत को इसका जवाब निर्णायक तरीके से दिया जाएगा। 

आसिम मुनीर ने दी थी परमाणु बम की धमकी

अमेरिकी दौरे पर गए मुनीर ने कहा कि भारत के सिंधू जल स्थगित करने के फैसले 25 करोड़ लोगों पर भूखमरी का खतरा पैदा हो सकता है। हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी साथ ले जाएंगे। 

ऑपरेशन अभी भी जारी है - रक्षा प्रमुख

वहीं हाल ही में भारत के रक्षा प्रमुख अनिल चौहान ने कहा कि युद्ध में कोई भी उपविजेता नहीं होता और किसी भी सेना को लगातार सतर्क रहते हुए उच्च स्तर की अभियान के तहत तैयारी रखनी चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर इसका एक उदाहरण है, जो अब भी जारी है। हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा होना चाहिए, चौबीस घंटे, 365 दिन।

3

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 86044