जालंधर में नागरा फाटक के पास गुरु नानक नगर में सालाना मेले में तेजधार हथियार के साथ हमला करके 25 साल के युवक की हत्या कर दी गई है। वहीं 3 लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान गुरप्रीत उर्फ गोपी के रूप में हुई है। हत्या करने के बाद हमलावरों ने जाते-जाते गोलियां भी चलाई हैं। जिस कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
बताया जा रहा है कि देर रात धार्मिक प्रोग्राम के दौरान 5 अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने आते ही हथियार लहराने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्हें जब हथियार लहराने से मना किया गया तो गाली गालौच करना शुरू कर दिया। इस दौरान धार्मिक स्थल से एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाकर उन्हें वहां से भेज दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही हमलावर दोबारा आए और उन्होंने गुरप्रीत पर दातर से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई है। वहीं घटना में 2 महिलाएं भी जख्मी हुई हैं।
Login first to enter comments.