संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करने पहुंचे।
यूपी के महाराजगंज में शिक्षा विभाग की मीटिंग के दौरान अचानक पोर्न वीडियो चलने लगी। वीडियो चलने के तुरंत बाद ही डीएम ने इसे बंद करवाया और इस मामले की जांच के आदेश दिए। साइबर क्राइम की टीम अब इस मामले की जांच कर रही है।
गूगल पर बुलाई थी स्कूलों की समस्या के लिए मीटिंग
दरअसल यह मीटिंग गूगल के जूम पर की जा रही थी। इस मीटिंग को स्कूलों की समस्याएं जानने के लिए बुलाया गया, जिसमें खुद डीएम संतोष शर्मा थे। इस मीटिंग में उन्होंने सीधे जनता से संवाद करना था और उनकी समस्याओं को जानना था। मीटिंग के लिंक के ग्रुप को अलग-अलग ग्रुपों में शेयर किया था। जिससे बीएसए और शिक्षा विभाग के अफसर इससे जुड़े थे।
इस मीटिंग के दौरान जेसन जूनियर नाम के एक यूजर ने अफनी स्क्रीन शेयर की और उस पर पोर्न वीडियो चला दी। पोर्न वीडियो शुरूआत होते ही कई अफसर तुरंत मीटिंग से निकल गए। वहीं इस दौरान अर्जुन नाम के यूजर ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र राय ने बताया कि मामले की जांच के लिए साइबर टीम की मदद ली जा रही है। आरोपियो की पहचान की जा रही है। जल्द ही उनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीर मानते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया है।






Login first to enter comments.