श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा हुई कड़ी,
पुलिस ने बढ़ाए नाके, कई संदिग्धों से हुई पूछताछ
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने चौराहों पर नाकाबंदी दौरान खुद जायजा लेने के लिए पहुंची है। उन्होंने ने कहा की शहर के पांच एंट्री पॉइंट पर नाकाबंदी की गई है। और इस दौरान एसीपी और एसएचओ पुलिस कर्मियों के साथ रहेंगे और शहर में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करेंगे।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित होटल तथा सार्वजनिक स्थानों व मुख्य बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है। 15 अगस्त को शहर में शरारती तत्वों से सक्रिय होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है जिसके चलते संदिग्धों पर नजर रखने के लिए शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर आने वाले दिनों में दंगा रोधी दस्ता, बम रोधी दस्ता और डॉक स्कवाड की टीम को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं बाजारों में फ्लैग मार्च निकालने के साथ ही विशेष चेकिग करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर थानों में पुलिस वालों की कमी न आए, इसके लिए यह तैयारी की गई है। अब चौराहों पर भी पुलिस कर्मियों के साथ साथ एसीपी की तैनाती की गई है।






Login first to enter comments.