श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
डाक विभाग की क्लिक एंड बुक आनलाइन सुविधा हुई शुरू
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर : डाक विभाग ने क्लिक एंड बुक नाम से आनलाइन सुविधा शुरू की है, जिसके तहत ग्राहक घर बैठे ही बुकिंग करवा सकते है। बुकिंग करने के बाद डाक कंमचारी दिए गए पते पर आकर पार्सल पिकअप कर लेगा। इस सुविधा से अब लोगों को रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट और पार्सल करने के लिए डाकघर की लंबी कतारों में लगने की जरुरत नहीं है। डाक विभाग के अनुसार यह सुविधा र्वतमान में देशभर के लगभग 1700 से ज्यादा पिन कोड के क्षेत्रों पर उपलब्ध है, जिसमें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की राजधानियां, प्रमुख जिला मुख्यालय और बड़े शहर में शामिल है। जालंधर भी इसी सूची में है जिससे यहां के नागरिक सीधे अपने घर के पते से पार्सल भेज सकते है। डाक विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस सेवा से खासकर कामकाजी लोग, बुजुर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। लोग अपने पार्सल को आनलाइन ट्रैक भी कर सकते है जो एक रियल टाइम ट्रैकर होता है।
आधिकारिक वेवसाइट पर जा करना होगा लागइन : आधिकारिक वेबसाइट सेवा का उपयोग करने के लिए ग्राहक को इंडिया पोस्ट की नों के लिए ईज़ी फाइनेंस फाइनेंस से पाएं 90%* तक का वुकिंग शुल्क 500 से कम है तो लगेंगे 50 रुपये अधिक
चार्जेस की बात करें तो अगर बुकिंग शुल्क 500 रुपये से कम है तो 50 रुपये का अतिरिक्त पिकअप चार्ज लिया जाएगा और यदि बुकिंग शुल्क 500 रुपये या उससे ज्यादा है तो उसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। बता दें कि पोस्टस के शुल्क उसकी दूरी, जगह और प्रकार के हिसाब से अलग-अलग हो सकते है।आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक एंड बुक सेक्शन में लाग- इन करना होगा।
यदि आप के पास रजिस्टर कस्टमर आइडी नहीं है तो इसमें गेस्ट आइडी की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे आप केवल नंबर डाल कर ओटीपी के माध्यम से लाग-इन कर सकते है। लागइन के बाद ग्राहक अपनी सेंडर और डेस्टिनेशन पिन कोड डाल कर पिकअप की उपलब्धता को जांच सकता है।






Login first to enter comments.