Saturday, 31 Jan 2026

स्वतंत्रता दिवस से पहले कड़ी करें शहर की सुरक्षा : DGP पढ़ें पूरी खबर 

स्वतंत्रता दिवस से पहले कड़ी करें शहर की सुरक्षा : DGP

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर : जालंधर में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर नाको की गिनती बढ़ाई जाए। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज किया जाए और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। ये बातें डीजीपी गौरव यादव ने पीएपी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं।

स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस बल को उच्च-स्तरीय नाके लगाने, अंतर जिला तालमेल बढ़ाने और 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए। डीजीपी ने गैग्सटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

डीजीपी ने जालंधर एनडीपीएस एक्ट को सख्ती से लागू करने के निर्देश देते हुए नशे के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति दोहराई। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत संपत्ति जब्त करने और हवाला नेटवर्क पर कार्रवाई करने के आदेश दिए, ताकि ड्रग तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।

रात की गश्त बढ़ाएं

डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस कमिश्नर को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, हाटस्पाट और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। डीजीपी ने रात के समय गश्त और नाके बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, डीआइजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला, जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह मौजूद थे।


81

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136311