Saturday, 31 Jan 2026

15 नए क्लीनिक जल्द खुलेंगे पढ़ें पूरी खबर

15 नए क्लीनिक जल्द खुलेंगे

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर : जिले में 15 नए आम आदमी क्लीनिक बनने जा रहे हैं। पंजाब सरकार की ओर से क्लीनिक शुरू करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है। फिलहाल 21 दिनों में नए क्लीनिक शुरू होना मुश्किल बताया जा रहा है। सिविल अस्पताल के डाक्टरों का मानना है कि क्लीनिक 15 सितंबर के बाद शुरू होने की उम्मीद है। इनमें मरीजों को हर प्रकार इलाज किया जाएगा। जिले की बात करें तो सेहत विभाग के 66 क्लीनिक है। डाक्टरों का कहना है कि जिले के अमर गार्डन, लद्देवाली, गोराया, फिल्लौर, नकोदर, आदमपुर, बूटा मंडी, करतारपुर अर्बन, करतारपुर एरिया व अन्य जगहों में क्लीनिक खोलने जा रहे हैं। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. रमन गुप्ता ने कहा कि नए क्लीनिक के निर्माण के लिए जगह फाइनल हो चुकी है।


74

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136311