Saturday, 31 Jan 2026

चलती ट्रेन में जबरदस्त ब्लास्ट, 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 350 लोग सवार थे 

पाकिस्तान में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही अब एक ताजा मामला फिर से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से सामने आया है । जिसमें रविवार को बड़ा बम ब्लास्ट हुआ। इस दौरान ट्रेन के करीब  छह डिब्बे पटरी से उतर गए। यह धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में रविवार हुआ, जिससे ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि इस ब्लास्ट में किसी यात्री की जान नहीं गई। 

ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे
जानकारी के अनुसार हादसे के समय ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे। धमाका इतना भीषण था कि छह डिब्बे पटरियों से उतर गए। साथ ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वही पाकिस्तानी मीडिया डॉन के अनुसार जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी। जब ट्रेन मस्तुंग जिले के स्पेजैंड स्टेशन के करीब पहुंची, तभी जोरदार धमाका हुआ। 

ट्रैक पर हुआ जोरदार धमाका 
वहीं इस हादसे को लेकर रेलवे अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने आशंका जताई कि धमाका ट्रैक पर लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से किया गया हो सकता है। हालांकि अभी जांच जारी है। इस घटना के बाद पाकिस्तान रेलवे ने 14 अगस्त तक बलूचिस्तान रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। साथ ही यात्रियों से सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

रूट की सुरक्षा पर उठे सवाल
जैकबाबाद के पास जाफर एक्सप्रेस में हुए धमाके ने एक बार फिर इस रूट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह ट्रेन पहले भी कई बार हमलों का शिकार हो चुकी है। बलूचिस्तान को रेल यात्रा के लिए असुरक्षित माना जाता है। यह क्षेत्र लंबे समय से अलगाववाद, हिंसा और सेना के खिलाफ विद्रोह से जूझ रहा है।

जफर एक्सप्रेस का हुआ था अपहरण
गौरतलब है कि इसी साल मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था। उस समय ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे। पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन चलाकर बड़ी मुश्किल से ट्रेन को बचाया, लेकिन बीएलए ने दावा किया कि उन्होंने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने 35 बंधकों की मौत की बात स्वीकार की थी।


84

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136311