पंजाबी सिंगर करन औजला और यो-यो हनी सिंह ने पंजाब महिला आयोग के सामने माफी मांगी है। दोनों सिंगर्स को महिला आयोग ने तलब किया था, पर वह दोनों ही सिंगर विदेश में न होने के कारण आ नहीं पाए। पर उन्होंने गाने को लेकर माफी है। इसका खुलासा महिला आयोग ने किया है।
करन औजला के गाने से शुरू हुआ विवाद
आपको बता दें कि यह विवाद पंजाबी सिंगर करन औजला के MF Gabhru से शुरू हुआ था। गाने के बोल को लेकर महिला आयोग को शिकायत की गई थी कि इसमें महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं यो-यो हनी सिंह के गाने मिलिनियर को भी लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। हनी सिंह के गाने पर भी महिलाओं पर लिखे गए शब्दों को लेकर ऐतराज जताया गया था। जिसके बाद दोनों सिंगर का नाम विवादों से जुड़ गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब महिला आयोग ने दोनों ही सिंगर्स को तलब किया। दोनों ही सिंगर्स को आज महिला आयोग के सामने पेश होना था। पर विदेश में होने के कारण वह नहीं आ पाए और दोनों ही सिंगर्स ने फोन पर महिला आयोग से बात की और माफी मांगी।
Login first to enter comments.