कांग्रेस की जिला प्रधान देहाती रेनू सेठ के घर पर गणेश चतुर्थी पर गणपति की मूर्ति का आगमन ।
जालंधर (गौरव बस्सी) - अमृतसर से मां वैष्णो देवी के दरबार कटरा जाने के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस कल से लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई। 11 अगस्त से आम लोग इसमें सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन उत्तर रेलवे के तहत अमृतसर से शाम 4.25 से चलेगी, जो जालंधर 5.31 पर पहुंचेगी और 2 मिनट के सटापिज के बाद रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी। मंगलवार को छोड़कर हर दिन चलेगी।
अमृतसर से कटरा का सफर सिर्फ 5 घंटे 35 मिनट में पूरा होगा, जिससे श्रद्धालुओं को तेज, आरामदायक और समय बचाने वाला विकल्प मिलेगा। ट्रेन का नंबर 26405/26406 होगा और इसका रूट अमृतसर, ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी होकर कटरा तक होगा। अमृतसर से कटरा के लिए ये पहली वंदे-भारत इससे पहले दिल्ली-कटरा और कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं, जो यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुई हैं। नई ट्रेन के शुरू होने से अमृतसर और आसपास के जिलों से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा काफी आसान और तेज हो जाएगी।
भाजपा के नए कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा जो खुद इस ट्रेन में सफर कर रहे है,उन्होंने बताया कि मां वैष्णो देवी दरबार के लिए वंदे भारत ट्रेन शहीदों की धरती अमृतसर से शाम 4:00 बजे शुरू होकर देर रात कटरा पहुंचेंगी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के जरिए आने वाले समय में माता वैष्णो देवी के दरबार पर जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिलेगा। पहले दिन ट्रायल के दौरान वंदे भारत ट्रेन 15 मिनट देरी से जालंधर पहुंची। नई ट्रेन की शुरुआत को लेकर महिला ने कहा कि पंजाब के बुजुर्गों के लिए अच्छी शुरुआत है। क्योंकि बुजुर्ग धार्मिक स्थल पर मात्र देखने के लिए जाते हैं लेकिन सफर लंबा होने के कारण और अन्य ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन कल से मां वैष्णो देवी के दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 5:30 घंटे में कटरा पहुंचेगी। इसे श्रद्धालुओं के समय में काफी बचत होगी और वह इस लग्जरी ट्रेन में आराम से सफर भी कर सकेंगे।गौरतलब है कि वर्तमान में देशभर में 144 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। यह परियोजना 2019 में पहली बार नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू हुई थी, जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में इन ट्रेनों को समय-समय पर लॉन्च किया गया।
Login first to enter comments.