3.4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ किया।
जालंधर :8 अगस्त::पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने डेरा सचखंड बल्लां में 3.4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ किया।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जगदीश समराय। पूर्व डायरेक्टर पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन पंजाब सरकार ने कहा कि डेरा सचखंड बल्लां तो लोगों की भलाई के लिए हर समय तत्पर रहता है वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान । इसी का उदाहरण है आज बल्लां गांव में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्रीटमेंट प्लांट का जो उद्घाटन किया है उसके परिणामस्वरूप बल्लां तथा आसपास के गांवों को बड़ी राहत मिलेगी, जिसके लिए वह संत निरंजन दास जी महाराज तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस ट्रीटमेंट प्लांट के चालु होने से 13 हेक्टेयर जमीन को इस साफ हुए पानी से सींचा जाएगा।
जिससे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिलेगा वहीं जमीन का जलस्तर भी उपर उठ पाएगा। इसके साथ ही नहरों में जो दुषित पानी जा रहा था उस पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री 'प्रगतिशील सोच वाले मुख्यमंत्री' हैं जिन्होंने पंजाब को उन्नति के शिखर तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रोजेक्टों की शुरुआत की हुई है तथा आने वाले समय में हम मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब को "रंगला पंजाब" बना कर रहेंगे।
Login first to enter comments.