श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
नशा तस्करों और साथ देने वालों को नहीं छोड़ेंगे : मंत्री मोहिंदर भगत
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर : नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा है कि मान सरकार नशा तस्करों का साथ देने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी मोहिंदर भगत स्वयं बख्शने वाली नहीं है। मंत्री ने कहा नशा तस्कर अपने आप में चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो वह जेल की सलाखों से नहीं बच सकता। नशे को पंजाब से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी, जो नशा माफिया से मिला हुआ है, खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ ऐतिहासिक स्तर पर कदम उठाए हैं। सरकार का उद्देश्य सिर्फ नशा तस्करी रोकना नहीं, बल्कि नशे की गिरफ्त में आए नौजवानों को एक नई दिशा देना भी है। मोहिंदर भगत ने अपील की कि राज्य के लोग नशे के खिलाफ चल रही इस सरकारी मुहिम में बढ़- चढ़कर सहयोग दें।






Login first to enter comments.