Thursday, 29 Jan 2026

पंजाब सरकार ने Jalandhar Improvement Trust के चेयरपर्सन पद से थियाड़ा को हटाया 

जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर रमनीक सिंह लक्की रंधावा को नया चेयरमैन बनाया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने राजविंदर कौर थियाड़ा को 25 फरवरी को जालंधर का चेयरपर्सन नियुक्त किया था। जिसके बाद थियाड़ा ने 18 मार्च को यह पद संभाला था। पद संभालने के 5 महीने के अंदर ही सरकार ने उन्हें इस पद से हटा दिया है।


120

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720