सोढल गोलीकांड में 2 आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, देखें Video

जालंधर में सोढल के लाठीमार मोहल्ला में युवक पर गोलियां चलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान अमन पासवान और राघव के रूप में हुई है, पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशी करने के बाद 4 दिन का रिमांड ले लिया है।

एसपी आर्कषी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर एक-एक मामला दर्ज है। वहीं तीसरे आरोपी को नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुरानी रंजिश के तहत इन्होंने घटना को अंजाम दिया था। आरोपी राहुल के दोस्त ही हैं और उन्होंने एक साल पहले हुई घटना का बदला लिया है। 

दरअसल एक साल पहले राहुल का अमन और उसके छोटे भाई विक्की के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें राहुल ने दोनों की मारपीट की थी और मुंह पर पेशाब किया था। जिसका बदला लेने के लिए अमन पासवान ने घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि अमन पासवान डकैती के केस में जेल जा चुका है।

करीब 6 माह पहले वह जमानत पर आया और उसके बाद से ही राहुल की हत्या की प्लानिंग शुरू की। इस प्लानिंग के तहत वह 6 महीने पहले यूपी से 30 हजार में देसी कट्टा लेकर आया था। तब से ही राहुल को मारने की फिराक में था। पर उसे मौका नहीं मिल रहा था क्योंकि राहुल ज्यादातर समय अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में रहता था। 

मंगलवार रात राहुल के मोहल्ले में जाने की रेकी भी अमन पासवान के साथियों ने की थी। जिसके बाद राहुल को मारने की पूरी प्लानिंग तैयार की गई और उसके बाद हमला कर दिया। पुलिस इस मामले में तीसरे आरोपी की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

13

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 85149