सोढल गोलीकांड में 2 आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, देखें Video
अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी और टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। भारत से अमेरिका भेजे जाने पर आज से 25 फीसदी टैरिफ लग रहा है। वहीं 27 अगस्त से एक्स्ट्रा 25 फीसदी टैरिफ लगेगा। कुल मिलाकर अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। टैरिफ बढ़ाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अभी सिर्फ 8 घंटे ही हुए हैं। अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है। बहुत सारे सेकेंडरी सैंक्शंस आने वाले हैं।
अब पीएम मोदी ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।
दरअसल अमेरिका भारत के एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर में अपनी शर्तकों के मुताबिक एंट्री करना चाहता है। इस मामले पर कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, पर भारत इसके लिए तैयार नहीं है। क्योंकि अमेरिकी डेयरी प्रोडक्ट में जानवरों की हड्डियों से बने एंजाइम का इस्तेमाल होता है। इसी कारण भारत इसका विरोध कर रहा है।
Login first to enter comments.