पंजाब को दहलाने की साज़िश बेनकाब टास्क फोर्स के हाथ लगी IED पढ़ें पूरी खबर
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को मोहाली कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। जमानत व जेल के बैरक बदलने की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई, पर कोई फैसला नहीं आया। अब जमानत के मामले पर 7 जुलाी यानि के वीरवार को सुनवाई होगी। तो वहीं बैरक बदलने के मामले में 12 जुलाई को सुनवाई होगी।
5 बार हो चुकी है जमानत पर सुनवाई
आपको बता दें कि अभी तक मजीठिया की जमानत याचिका पर 5 बार सुनवाई हो चुकी है और कल 6वीं बार सुनवाई होगी। एक तरफ जहां मजीठिया के वकील मजबूती से अपना पक्ष रख रहे हैं। तो सरकार की तरफ से जबरदस्त दलीलें दी जा रही है।
25 जून से जेल में बंद हैं मजीठिया
हालांकि मजीठिया के वकीलों का कहना है है कि सरकारी वकील हर बार सुनवाई को आगे बढ़ाने की कोशिश करते है। उम्मीद है कि इस मामले में जल्द फैसला आ सकता है। गौरतलब है कि मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 25 जून को अमृतसर स्थित घर से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे न्यू नाभा जेल में बंद हैं।
Login first to enter comments.