कनाडा में 17 साल की पंजाबी लड़की की सड़क हादसे में मौ'त, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ 

कनाडा के ब्रैंपटन में 17 साल की लड़की की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतका की पहचान मनबीर कौर के रूप में हुई है। जैसे ही इस बात का पता परिजनों का चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि जिस बेटी को उन्होंने अच्छे भविष्य के लिए कनाडा भेजा था, उन्हें नहीं पता था कि कभी ऐसी खबर सामने आएगी।

2 साल पहले ही गई थी कनाडा
घटना के बारे में पिता सरताज ढिल्लों ने बताया कि उनकी बेटी साल 2023 में ही कनाडा के ब्रैंपटन शहर में पढ़ने के लिए गई थी। पढ़ाई के साथ-साथ अब उसने वर्क परमिट के लिए जा रही थी। इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई है।

बेटी का किया जाएगा अंगदान
बेटी मनबीर कौर की मौत के बाद परिवार ने एक साहसिक फैसला लिया है। परिवार ने मनबीर कौर के अंगदान करने का फैसला किया है। ताकि जिन लोगों को अंग की जरूरत हो सके, उन्हें यह मिल सके। ऐसा करके वह अपनी बेटी को याद करना चाहते हैं। मनबीर कौर का 4 अगस्त को संस्कार किया जाएगा।
 

22

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 84514