दिल्ली पुलिस का कारनामा, मॉक ड्रिल के दौरान नहीं पहचान पाई नकली बम, 7 सस्पेंड
डॉक्टर रितु भाटिया ने अपने घर पर अपनी सहेलियों के संग फ्रेंडशिप डे मनाया ।
जालंधर 2 अगस्त:: भारत के अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है, हालांकि इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे हर 30 जुलाई को दुनिया भर के देशों में मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे इस शुभ मौके पर आज सेठ हुकम चंद कॉलोनी एक्सटेंशन मैं डॉ रितु भाटिया के निवास स्थान पर आज एक फ्रेंडशिप डे का कार्यक्रम करवाया गया जिस मैं विशेष तौर पर डॉक्टर रितु भाटिया की तरफ से इस सेलिब्रेशन के मौके पर कुछ सहेलियों को बुलाकर फ्रेंडशिप डे बहुत ही बढ़िया तरीके से मनाया गया, खुशियां साजिया की और पुरानी यादें ताजा की और आगे से भी इसी तरह ही आपस में प्रेम से रहने का प्रण लिया आज जिसमें खास तौर पर डॉक्टर पूजा कपूर,श्रीमती कंचन शर्मा, श्रीमती रिंकू जैन, श्रीमती रिम्पी नैईयर, आशा रानी समराय विशेष तौर पर उपस्थित थी |
Login first to enter comments.