पाकिस्तान ने फाजिल्का के किसान अमृतपाल को एक महीने की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर जुर्माना नहीं दिया जाता तो उसकी सजा 15 दिन और बढ़ा दी जाएगी। अमृतपाल पाकिस्तान की इस्लामाबाद जेल में बंद है और वह गलती से बॉर्डर के पार चला गया था।
परिवार को अमृतपाल के आने की उम्मीद जगी
इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि सजा पूरी होने के बाद अधिकारी उसे भारत डिपोर्ट करने पर आवश्यक प्रबंध भी करें। कोर्ट के इस फैसले के बाद अमृतपाल के परिवार को थोड़ी राहत मिली हैं। अब परिवार को उम्मीद है कि जल्द एक महीने की सजा ही सही, पर वह दोबारा वापिस तो आ रहा है।
21 जून को लापता हुआ था अमृतपाल
अमृतपाल के पिता जगराज सिंह ने बताया कि उनका बेटा 21 जून को खेती करने के लिए भारत-पाक सीमा पार गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिवार की शिकायत और पैरों के निशानों की जांच में पता चला कि अमृतपाल गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था।
तीन बार हुई थी फ्लैग मीटिंग
बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच तीन बार फ्लैग मीटिंग हो चुकी है। अब अदालत के फैसले से परिवार को उम्मीद है कि अमृतपाल को जल्द भारत लाया जाएगा। अमृतपाल का एक चार महीने का बेटा भी है और वह परिवार का इकलौता बेटा है।
Login first to enter comments.