पंजाबियों का विदेश जाने से मन उठा, पासपोर्ट आवेदन में आई बड़ी गिरावट

पंजाबियों में विदेश जाने के रुझान में इस साल कमी देखने को मिली है। क्योंकि इस साल पंजाब में पासपोर्ट के लिए पिछले साल के मुकाबले कम आवेदन आए हैं। इसका एक बड़ा कारण ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों का नियमों का सख्त करना भी है। जिसकी वजह से इसमें गिरावट देखने को मिली है।

विदेश मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
विदेश मंत्रालय ने हाल ही में इसके आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी से लेकर 30 जून तक पंजाब में रोजाना औसतन 1978 आवेदन आए हैं, जो पिछले कई सालों में काफी कम हैं। क्योंकि साल 2024 में ही यह आंकड़ा 2906 था।  

पिछले 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट
जनवरी से जून 2025 तक राज्य में करीब 3.60 लाख पासपोर्ट बनाए गए हैं। अगर यही रफ्तार सालभर बनी रही, तो साल के अंत तक यह संख्या करीब 7.50 लाख तक पहुंचेगी, जो पिछले चार सालों में सबसे कम होगी। इससे पहले 2021 में सबसे कम पासपोर्ट बने थे, तब सिर्फ 6.44 लाख पासपोर्ट के लिए आवेदन आए थे। 

हालांकि 2021 में इसकी वजह इंटरनेशनल सफर पर पाबंदी और लॉकडाउन के कारण पासपोर्ट ऑफिसों का बंद रहना था। लेकिन अगर 2021 को छोड़ दें, तो बीते 10 सालों में यह सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।

2

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83650