Saturday, 31 Jan 2026

होशियारपुर में दो जिगरी दोस्तों की कार एक्सीडेंट में मौ'त, एक साथ पले-बढ़े और एक साथ ही हुई मौ'त

होशियारपुर में वीरवार देर रात पालदी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो जिगरी दोस्तों की मौत हो गई है। इनमें से एक ढाडा खुर्द गांव के सरपंच का इकलौता बेटा था। दोनों मृतक बचपन के दोस्त थे और 12वीं क्लास में पढ़ते थे। मृतकों की पहचान हर्षवीर सिंह मान और उसके करीबी दोस्त हरसिमरन सिंह कलेर के रूप में हुई है। 

थार का टायर फटने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हर्षवीर और हरसिमरन थार में बैठकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान थार का टायर फट गया और गाड़ी बेकाबू होकर पहले एक दीवार तोड़ती हुई पेड़ से टकराई और फिर पलट गई। इस दौरान हरसिमरन सिंह कलेर ने गाड़ी से छलांग लगाने की कोशिश की, जबकि हर्षवीर अंदर ही फंस गया।

राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए गाड़ी को सीधा किया और दोनों को बाहर निकाला। हादसे के बाद एक को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे की लुधियाना सिविल अस्पताल में मौत हुई। हर्षवीर और हरसिमरन सिंह कलेर की दोस्ती पूरे इलाके में मशहूर थी।


116

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136472