उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा। सरकार की तरफ से इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 21 अगस्त तक चुनाव के नॉमिनेशन भरे जा सकते हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण यह पद खाली हो गया था। जिस कारण अब इस पद के लिए दोबारा चुनाव करवाए जाएंगे।
21 जुलाई को दिया था इस्तीफा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात को अचानक इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की वजह उन्होंने खुद की खराब सेहत को बताया। धनखड़ ने लिखा कि स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टरी सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति के पद से तुरंत इस्तीफा दे रहा हूं।
राष्ट्रपति और पीएम का किया धन्यवाद
राष्ट्रपति को लिखे पत्र में धनखड़ ने लिखा कि आपके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को भी सहयोग के लिए आभार जताया। हालांकि, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही उनका इस्तीफा प्रभावी होगा। सूत्रों की मानें तो धनखड़ के इस्तीफे के बाद पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया का नाम उपराष्ट्रपति की रेस में सबसे आगे है।
2022 को बने थे उपराष्ट्रपति
बता दें कि 11 अगस्त 2022 को धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था। धनखड़ को कुल 725 में से 528 वोट मिले थे, जबकि अल्वा को 182 वोट मिले थे। इस समय संसद का मानसून सेशन चल रहा है और वह सेशन के बीच में पद से इस्तीफा देने वाले धनखड़ देश के पहले उपराष्ट्रपति हैं। साथ ही कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति भी हैं।
Login first to enter comments.