पंजाब के कांग्रेस सांसद के बेटे पर फायरिंग, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने दी धमकी

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे पर फायरिंग की गई है। इसके साथ ही उनके बेटे को जग्गू भगवानपुरिया की तरफ से जान से मारने की धमकी भी दी गई है। खुद सुखजिंदर रंधावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।

कोई भी गैंगस्टर मुझे हिला नहीं सकता।
सुखजिंदर रंधावा ने लिखा कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। मेरे एक साथी ने मेरे बेटे से मुलाकात की और उसके जाने के एक घंटे के अंदर ही मेरे बेटे पर गोली चला दी गई। मैं संसद सेशन के लिए दिल्ली में हूं और कोई भी गैंगस्टर मुझे हिला नहीं सकता।

पंजाब सरकार पर भी साधा निशाना
वहीं सुखजिंदर रंधावा ने इस हमले के बाद पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का अड्डा बना दिया है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।  

असम जेल में बंद है जग्गू भगवानपुरिया
बता दें कि इस समय गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया असम की सिलचर जेल में बंद है। उस पर 128 आपराधिक मामले दर्ज हैं और साथ ही मूसेवाला की हत्या के मामले में भी उस पर शक है। 
 

15

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83679