पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे को गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी पढ़ें पूरी खबर

पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे को गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी

पढ़ें पूरी खबर 

 

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के गुरदासपुर सीट से मौजूदा सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के खुलासे के बाद यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। पंजाब पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, अभी तक इस धमकी के तरीके और समय के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि रंधावा खुद राज्य के डिप्टी सीएम रह चुके हैं और वह अक्सर गैंगस्टरों द्वारा मांगी जा रही फिरौतियों से लेकर अन्य चीजों के मुद्दे उठाते रहे हैं।

कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। रंधावा ने कहा- “मेरे एक सहयोगी ने बेटे से मुलाकात की और उसके वहां से निकलने के महज एक घंटे के भीतर उस पर फायरिंग हुई।”

रंधावा ने आगे कहा कि वह इस समय संसद सत्र के लिए दिल्ली में हैं, लेकिन किसी भी गैंगस्टर की धमकी उन्हें डिगा नहीं सकती। उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- “मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का अड्डा बना दिया है। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।”

13

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83622