ताइफ़ के ग्रीन माउंटेन पार्क में 360 डिग्री झूला गिरा
कई लोग घायल
पढ़ें पूरी खबर
सऊदी अरब के ताइफ़ शहर में स्थित ग्रीन माउंटेन पार्क में एक भयानक हादसा सामने आया है। बता दें कि 31 जुलाई की शाम को पार्क में लगे एक ‘360 डिग्री झूले’ के अचानक टूटकर गिर जाने से कम से कम 23 लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना हाडा क्षेत्र में हुई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह झूला पेंडुलम पैटर्न में आगे-पीछे झूल रहा था, तभी अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण पूरा ढांचा टूटकर नीचे गिर पड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सवारी का आनंद ले रहे होते हैं, तभी एक तेज आवाज होती है और झूला ज़मीन पर आ गिरता है। लोग चीखते-चिल्लाते और मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि झूले का खंभा तेजी से पीछे की ओर झुका और दूसरी दिशा में खड़े कुछ लोगों से जा टकराया। कुछ सवारियां गिरते वक़्त झूले पर ही थीं, जबकि कई लोग ज़मीन पर जा गिरे। झूले की गति इतनी अधिक थी कि कई लोग हवा में उछल गए।
इस घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।
वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने झूले की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। मनोरंजन पार्क में सभी गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सुरक्षा विभाग द्वारा पूरे पार्क का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
इस घटना ने एक बार फिर मनोरंजन पार्कों की सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
Login first to enter comments.