Thursday, 29 Jan 2026

जालंधर बस्ती शेख में 18 साल के युवक की हत्या की वीडियो आई सामने, 10 लोगों ने घेरकर मारा, देखें 

जालंधर के घास मंडी चौक के पास बदमाशों ने 18 साल के नौजवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो बस्ती शेख का रहने वाला है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

युवकों ने घेर मारा
घटना देर बुधवार रात 12 बजे की है। जहां जिम के बाहर 10-12 नौजवान 2 युवकों को मार रहे हैं। वहीं इस दौरान हरी टी-शर्ट पहने के हाथ में चाकू होता है और वह राहुल पर उससे हमला कर देता है। चाकू लगने के बाद राहुल जमीन पर गिर जाता है। इस दौरान राहुल को एक लड़का उठाता है और वह दोबारा उठ खड़ा होता है। 

इस दौरान नौजवान दूसरे लड़के को मार रहे होते हैं। राहुल भी उस तरफ जाने लगता है तो वह लड़खड़ा कर नीचे गिर जाता है। जिससे के एक बार फिर उसे कुछ युवक उठाने की कोशिश करते हैं। जब काफी देर तक राहुल उठता नहीं है तो उसे बाइक पर 2 युवक अपने साथ ले जाते हैं। राहुल को रात में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मां को रात एक बजे पता चला
वहीं राहुल की मां परमिला ने बताया कि 4 बजे शाम को उसे कुछ लोग बुलाने आए थे। रात एक बजे पता चला कि राहुल की चाकू मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद वह घर बाहर आए और ईटें मारी और कहा कि तेरे बेटे को चाकू मार दिया। 

मारने वाले राहुल की जान-पहचान में थे -एसीपी
वहीं इस घटना को लेकर एसीपी सवरनजीत सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि देर रात 12 बजे कुछ युवकों का दशहरा ग्राउंड के पास झगड़ा हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जहां युवकों ने ईश्वर कालोनी के रहने वाले राहुल पर खंजर से हमला कर दिया। पीड़ित परिवार के बयानों पर मामला दर्ज कर 3 से 4 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मृतक के जानकार ही थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही असल मामले का पता लग पाएगा।


155

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132721