मुख्य अतिथि के रुप में शोभा भगत मनाई गईं तीज त्योहार उत्सव पर पहुँची ।
जालंधर आज तिथि 28 जुलाई (सोनू) : पंजाबी संस्कृति को बढावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को जिंदा रखना बहुत जरूरी है : शौभा भगत
जालंधर : वार्ड नंबर 61 में पढ़ने मोहल्ला गुरु नानक नगर के यूनिवर्सल मॉडल स्कूल गुलाब देवी अस्पताल रोड जालंधर में आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर 61 की इंचार्ज आशा रानी समराय की अध्यक्षता में हर साल की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया।
जिस में मुख्य अतिथि के रुप में शोभा भगत (अध्यक्ष), आम आदमी पार्टी महिला विग जालंधर शहरी, हरमिंदर कौर (उप प्रधान) महिला विग आम आदमी पार्टी जालंधर पहुंची।
आशा रानी समराय ने आए हुए मुख्य अतिथियों और मोहल्ले की और वार्ड की सभी महिलाओं को इस पावन तीज के त्योहार की बधाई दी और इसी तरह मिलजुल कर इस तरह से प्रोग्राम करवाने में सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मौके पर शोभा भगत को आम आदमी पार्टी का जालंधर की महिलाओं का अध्यक्ष बनने पर खास तौर पर बधाई दीं और विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर हरमिंदर कौर को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शोभा भगत ने श्रावण मास की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसे संयम, संस्कार, तपस्या और सामंजस्य का प्रतीक बताया। उन्होंने बताया कि पूर्णिमा से प्रारंभ होने वाले इस मास में कावड़ यात्रा, हरियाली तीज और विश्व प्रसिद्ध रक्षाबंधन जैसे पर्व आते हैं ।
यह अवसर महिलाओं के लिए मेल जोल और मनोरंजन के साथ-साथ पारंपरिक विरासत से जुड़ाव का भी माध्यम बना।
उन्होंने कहा कि पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को जिंदा रखना जरूरी है।
आशा समराय मुख्य मेहमान और सभी वार्ड से आई महिलाओं का स्वागत किया और धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मौके पर अमरप्रीत कौर, ममता शारदा,अमरजीत कौर, परमजीत चावला, रीति,प्रियंका, शालू, निधि, सोनिया, पलक, पूनम शर्मा ,किरण, पूजा, शर्मिला ,रेनू, नीरू शर्मा, सुधा ,मानसी और भी भारी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुईं।
Login first to enter comments.