जम्मू-कश्मीर के लिडवास में भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत 3 आतंकियों को मार गिराया है। दावा किया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे। हालांकि सेना की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। सेना का यह ऑपरेशन जारी है और वह घाटी में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन भी कर रही है।
इंडियन आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दूर से दो बार गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
Login first to enter comments.