भारतीयों के लिए थाईलैंड ने लागू की 2026 तक वीजा फ्री एंट्री।

थाईलैंड एक बहुत ही खूबसूरत देश है जहां बैंकॉक पट्टाया करबी जैसे बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है वहां की सरकार ने थाईलैंड का टूरिज्म बढ़ाने के लिए खास तौर पर इंडियन के लिए 2026 तक वीजा फ्री एंट्री लागू की है इस बीच अगर आप थाईलैंड घूमने जा रहे हैं तो आपको वीजा का एक भी रुपया नहीं देना है आपको सिर्फ यहां से टिकट करानी है और आप वहां पर बहुत ही सस्ते पैकेज जिसमें आप थाईलैंड का मजा ले सकते हैं थाइलैंड में अलग-अलग जगह है जहां पर आप घूम सकते हैं अगर आप फैमिली के साथ जाना पसंद करते हैं और आपके बीच पसंद है समुद्र पसंद है तो आपको करबी जाना चाहिए अभिषेक गुप्ता जो की एक ट्रैवलर इनफ्लुएंसर है उन्होंने इस बीच अपनी इस जर्नी में काफी जगह पर उन्होंने वीडियो बनाई और यहां के लोगों को बताया कि कहां-कहां वह लोग अच्छे तरीके से जा सकते हैं और क्या-क्या चीज उन्हें बाहर जाकर ऐसे देश में नहीं करनी है। जिससे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ जाए अगर आप अपना थाईलैंड का कोई भी टूर बना रहे हैं तो आप बड़े अच्छे तरीके से पहले ही अपना होटल से सब कुछ अच्छे से आप रेडी करके जा सकते हैं और थाईलैंड एक बहुत ही सुंदर देश है आपको वहां पर जाकर बहुत अच्छा लगने वाला है अगर आप वहां पर जाते हैं अभिषेक गुप्ता ने यह चीज आगे ऐड करी और लोगों को बताया कि वह बड़े कम खर्चे में अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप कर सकते हैं।

17

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83706