Thursday, 29 Jan 2026

हरियाणा पेपर देने जा रहे सिख में युवक कड़ा पुलिस ने उतराने को कहा, एग्जाम सेंटर के बाहर हुआ जमकर हंगामा

हरियाणा के हिसार में CET के एग्जाम के दौरान हंगामा देखने को मिला। दरअसल एक सिख युवक कड़ा पहनकर एग्जाम सेंटर में जा रहा था तो पुलिस ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। अमृतधारी सिख मिलनवीर को पुलिस ने कृपाण ले जाने की परमिशन तो दे दी पर उसे कड़ा उतारने के लिए कहा। जब उसने इसका विरोध किया तो मौके पर काफी ज्यादा हंगामा हुआ। 

जैसे ही इस बारे में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान सुखसागर सिंह को पता चला तो वह सिख संगत के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस के इस बर्ताव का विरोध किया और बताया कि सिखों को 5 ककार पहनने का हक है और कड़ा भी इसी में ही आता है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इसे ले जाने की छूट दी हुई है।

जिसके बाद पुलिस ने सिख युवक को पेपर देने के लिए जाने दिया। पर इस दौरान बाकी के स्टूडेंट्स की भी चैकिंग की गई और उन्हें चूड़ियां, कड़े उतरवाकर ही एग्जाम हॉल में भेजा गया। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि एग्जाम में नकल को रोका जा सके। 
 


113

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132724