Friday, 30 Jan 2026

आम आदमीं पार्टी गुजरात में होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारियां में अभी से जुटी ।

आम आदमी पार्टी पूरे गुजरात में दिनों दिन हो रही मजबूत
 हर दिन मेंबरशिप और जॉइनिंग में हो रही है बढ़ोतरी : जगदीश समराय

25जुलाई :  आम आदमी पार्टी हाईकमान गुजरात के विसावदर विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में आप प्रत्याशी गोपाल इटालिया के 17554 वोटों से जीतने से अति उत्साहित पार्टी अब गुजरात में होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारियां में अभी से जुट गई है। 
यही कारण है कि पंजाब से गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में पार्टी प्रचार-प्रसार और पार्टी को मजबूत करने के लिए की ड्यूटीआ लगाई गई है। पार्टी द्वारा जिन नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है उन्होंने गुजरात पहुंच कर पार्टी का प्रचार-प्रसार करना आरंभ कर दिया है।
पार्टी द्वारा गुजरात की राजधानी गांधी नगर लोकसभा मैं पढ़ते हल्का सानंद विधानसभा का ऑब्जर्वर जगदीश समराय, पूर्व डायरेक्टर ।पंजाब स्टेट सीडस कॉरपोरेशन (पंजाब सरकार) और पूर्व पार्षद जालंधर की ड्यूटी  सानंनद विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई है, चुंकि यह क्षेत्र भारत के गृह मंत्री अमित शाह का सांसद लोक सभा हल्का गांधी नगर है और यह सभी एरिया गृह मंत्री  का गढ़ माना जाता है, संभवतः इसी बात को मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने पार्टी प्रति समर्पित तथा जिम्मेदार समाज सेवक होने के नाते इस विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई है। 
जगदीश समराय भी पार्टी द्वारा सौंपी जिम्मेदारी को तनदेही और पूरी ईमानदारी के साथ इस विधानसभा में काफी दिनों से निभाते हुए लगातार स्थानीय आप नेताओं के साथ लोगों से मिल रहे हैं तथा अपने नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। और आम आदमी पार्टी सानंद विधानसभा के इंचार्ज योगेश ठाकुर के साथ मिल कर का लोगों को पार्टी के साथ मिला रहे है और नई ज्वॉइन भी करा रहे है.
मुकेश सेठी ने बताया कि हम जिस जिस इलाके में जा रहे हैं उनकी हालत देखकर लगता ही नहीं कि यह केंद्रीय गृह मंत्री का लोकसभा क्षेत्र है। इस विधानसभा का ही नहीं बल्कि कई ऐसे और भी विधानसभा क्षेत्र है जहां लोग बिजली पानी, दवाई तथा पढ़ाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। हमने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब में चलाए जाने वाली योजनाओं जैसे शिक्षा क्रांति, मुहल्ला क्लिनिक, खेड़ा वतन पंजाब दीया, युद्ध नशे विरुद्ध के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तो स्थानीय लोगो  की हैरानी  की कोई  सीमा ही नहीं रही। वहीं जालंधर के आम आदमी पार्टी के मेयर द्वारा सफाई व्यवस्था, पीने वाले पानी तथा सिवरेज व्यवस्था के चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में भी बता रहे हैं, जिससे अभीभूत होकर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी के प्रति गुजरात में पढ़ रहा है हर रोज नई-नई जॉइनिंग हो रही है अब गुजरात में लग रहा है और बह दिन दूर नहीं जब नगर पंचायत ,नगर कौंसिल, नगर समिति, नगर निगम के मेयर आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश में ही बनेंगे।
 ऐसे ही जालंधर केऔर भी सीनियर  नेता गण की गुजरात में ड्यूटी लगी है जिसमें से हल्का घाटलोड़िया में जालंधर के वार्ड नं 56 के पार्षद और समाज सेवक मुकेश सेठी की ड्यूटी, हल्का साबरमती में जालंधर  के वार्ड नं 58 के पार्षद डॉ मनीष करलूपिया, विधानसभा हल्का नारायण पूरा में, वार्ड नं 48 के पार्षद हरजिंदर लाडा आम आदमी पार्टी सीनियर नेता तथा भी पार्टी का चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं।


226

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133075