Thursday, 29 Jan 2026

Alt Balaji, Ullu समेत 25 Apps पर लगा बैन, केंद्र सरकार ने लिया एक्शन

केंद्र सरकार ने Alt Balaji, Ullu समेत 25 एप्स पर बैन लगा दिया है। सरकार ने इन एप्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेट परोसेन के कारण बैन लगाया है। इस लिस्ट में कई और ऐसे एप्स जिस पर सोफ्ट पोर्न बनाया जाता है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) को इन OTT एप्स-वेबसाइट्स को ब्लॉक करने को कहा है।  

इन एप्स पर लगाया बैन
उल्लू, 
अल्ट बालाजी
बिग शॉट्स
देसी फ्लिक्स
नवरस लाइट
गुलाब एप
बूमेक्स
कंगन एप
बुल एप
जलवा एप
वॉव एंटरनेटमेंट
लुक एंटरनेटमेंट
हिटप्राइस
फेनियो
शोएक्स
हॉटएक्स
नियोन एक्स
मूड एक्स
सोल टॉकीज
अड्डा टीवी
मोजफ्लिक्स
ट्राइफ्लिक्स
फ्यूगी
शोहिट
 
लॉकडाउन में पॉपुलर हुए ज्यादातर एप्प
आपको बता दें कि इनमें से ज्यादातर एप्प लॉकडाउन के समय में पॉपुलर हुए। इन एप्स ने अश्लील कंटेट और सॉफ्ट पोर्न वीडियो बनाकर अपने एप्प पर डालना शुरू किया। जिस कारण इन्हें तेजी से पॉपुलैरिटी मिली। पॉपुलैरिटी मिलने के बाद धीरे-धीरे यह काफी बड़े लेवल पर अश्लील शो बनाने लग पड़े।
 


124

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132838