सबसे उम्रदराज धावक फौजा सिंह की अंतिम अरदास आज
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : दुनिया के सबसे उम्रदराज और 'टर्बन टॉरनेडो' के नाम से मशहूर मैराथन धावक फौजा सिंह की अंतिम अरदास और अखंड पाठ का भोग आज यानी बुधवार को होगा। यह रस्म पठानकोट-जालंधर हाईवे स्थित गुरुद्वारा श्री बाबा शाहिदा सरमस्तपुर में संपन्न होगी। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक का ये अरदास चलेगी।
बीते 14 जुलाई को सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। 20 जुलाई को उन्हें पूरे सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन किया गया।






Login first to enter comments.