बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेशी वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फाइटर जेट क्रैश होने के बाद पहले कॉलेज से टकराया और फिर उसके बाद जोरदार ब्लास्ट हो गय। इस घटना में 3 की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
Made in China didn't work. This is what happens when you trust Made in China.
— Kanwaljit Arora (@mekarora) July 21, 2025
Bangladesh Air Force's FT-7BGI Fighter Jet crashed in the Uttara Milestone College campus in Dhaka. Pilot killed. Multiple casualties reported. #Bangladesh pic.twitter.com/38oj3zQyYF
हादसे के बाद विमान में लगी आग
इस हादसे के बाद फाइटर जेट में आग लग गई। जिस पर काबू पाने का कोशिश की जा रही है। वहीं हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
ट्रेनर जहाज हुआ है क्रैश
बताया जा रहा है कि जो फाइटर जेट क्रैश हुआ है वह एक ट्रेनर जहाज था। पायलट इसका इस्तेमाल ट्रेनिंग करने के लिए करते थे। बांग्लादेश का फाइटर जेट F-7BGI चीन का बनाया हुआ है। चीन ने ही इसे बांग्लादेश की एयरफोर्स को दिया हुआ है।






Login first to enter comments.