एयर इंडिया का प्लेन एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गया है। मुंबई के शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का प्लेन रनवे से फिसल गया। जिस कारण वह रनवे से बाहर चला गया। जिस कारण प्लेन को काफी नुकसान पहुंचा है।
दरअसल मुंबई में काफी ज्यादा बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण ही रनवे पर खड़ा एयर इंडिया का प्लेन फिसल गया। हालांकि पायलट ने इसे कंट्रोल करने की कोशिश की। बावजूद प्लेन फिसलकर रनवे से बाहर चला गया। बता दें कि यह प्लेन कोच्चि से मुंबई पहुंचा था।
प्लेन में बैठे सभी क्रू और पैसेंजर्स को नीचे उतार लिया गया है। एयर इंडिया के अधिकारियों ने प्लेन की जांच के लिए इसे ग्राउंडेड कर दिया है। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि प्लेन के थोड़ा सा क्षतिग्रस्त हो गया है।






Login first to enter comments.