बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लगभग 4,388 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए हुआ रवाना
पढ़ें पूरी खबर
जम्मू ( राजन) : अमरनाथ यात्रा के 18वें दिन तीर्थयात्रियों की संख्या तीन लाख को पार करने की उम्मीद है। रविवार को 4,388 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। अब तक 2.75 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से 4,388 तीर्थयात्री कश्मीर पहुंचते हैं, जबकि प्रतिदिन चार गुना ज़्यादा तीर्थयात्री सीधे यहां पहुंचते हैं और या तो ट्रांजिट कैंपों या दोनों आधार शिविरों में पंजीकरण कराते हैं। रविवार को यह संख्या तीन लाख को पार करने की उम्मीद है।
वहीं सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षाकर्मी जम्मू से बालटाल और पहलगाम तक के दो आधार शिविरों और बालटाल व पहलगाम से अमरनाथ गुफा तक के दो मार्गों पर 24 घंटे तैनात हैं। सेना ने यात्रा ड्यूटी पर पहले से तैनात सीएपीएफ की 180 अतिरिक्त कंपनियों के अलावा 8,000 से ज़्यादा विशेष बल तैनात किए गए हैं।






Login first to enter comments.