Saturday, 31 Jan 2026

आदमपुर में अनियंत्रित होकर पलटा HP गैस से भरा टैंकर मौके पर रोका गया आवागमन

आदमपुर में अनियंत्रित होकर पलटा HP गैस से भरा टैंकर

मौके पर रोका गया आवागमन

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर (राजन) : आदमपुर इलाके में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एचपी गैस से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। हादसा रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुआ। टैंकर पलटते ही उसमें से गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

गैस लीक होने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। घटना के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अब मामले में थाना आदमपुर की पुलिस जांच कर रही है।

रात भर रिसती रही गैस, सुबह तक बंद रहीं सभी सेवाएं

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7 बजे तक गैस का रिसाव जारी रहा। गैस की तीव्र गंध और संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इलाके की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी। आसपास के सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया।

रेलवे लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। इलाके के लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर हालात को काबू में करने की कोशिश करते रहे। बठिंडा से एक और गैस टैंकर मंगवाया गया, जिसमें रिसाव कर रहे टैंकर की गैस को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

प्रशासन ने साफ किया कि गैस पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से दूसरी जगह स्थानांतरित करने के बाद ही बिजली, स्कूल और रेलवे सेवाएं बहाल की जाएंगी। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं और अफवाहों से बचें।


70

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136428