जालंधर में HP का गैस टैंकर पलटा, रिसाव के बाद लोगों में मचा हड़कंप, देखें Video

जालंधर के आदमपुर में एचपी का गैस टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटने के बाद उसमें से गैस का रिसाव होने के लगा। जिसके बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

रात 1 बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा वीरवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुआ है। टैंकर अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराया था, जिसके बाद उसका कैबिन अलग हो गया। हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा तो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

7 बजे तक आती रही गैस की गंध
आस-पास रहने वाले लोगों के मुताबिक सुबह 7 बजे तक गैस का रिसाव होता है। गैस की गंध काफी तेज थी, जिसे ध्यान में रखते हुए बिजली को कट कर दिया गया। वहीं आस-पास के सभी स्कूलों को भी एहतियात के तौर पर बंद रखा गया है। आदमपुर हाइवे के एक साइड को भी बंद किया गया है। रेलवे लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।

गैस शिफ्ट करने का काम जारी
बठिंडा से एक और गैस टैंकर मंगवाया गया है, जिसमें रिसाव कर रहे टैंकर की गैस को शिफ्ट करने का काम चल रहा है। वहीं प्रशासन ने कहा कि गैस के खत्म हो जाने के बाद ही बिजली की आपूर्ति, स्कूल और रेलवे सेवाएं दोबारा बहाल की जाएगी। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अफवाहों पर भी ध्यान न दें। 
 

17

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83735