आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
नहीं थम रहा दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला
आज सुबह एक बार फिर तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की मिली धमकी
पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं आज सुबह एक बार फिर तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया।
बता दें कि पहली धमकी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित रिचमोंड स्कूल को मिली। जैसे ही स्कूल प्रशासन को धमकी भरा मेल मिला, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। अलर्ट मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इसके कुछ ही देर बाद दूसरी धमकी रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी ईमेल के जरिए मिली। यहां भी बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और सघन जांच अभियान चलाया गया।
तीसरा मेल रोहिणी सेक्टर 24 के सोवरन स्कूल को मिला है। इस मेल के बाद अब तक कुल तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। तीनों ही स्थानों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान जारी है।
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले बुधवार को द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। वहीं, मंगलवार को सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
पिछले कुछ महीनों में ऐसे धमकी भरे मेल कई स्कूलों की ईमेल आईडी पर भेजे जा चुके हैं। जांच में सामने आया है कि इनमें से कई मामले शरारती तत्वों या छात्रों द्वारा की गई हरकतें थीं। हालांकि, आज की धमकियों को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।






Login first to enter comments.