Thursday, 29 Jan 2026

कनाडा में पंजाबी नौजवान की नदी में डूबने से मौ'त, दोस्तों संग खेल रहा था वॉलीबाल

कनाडा में पंजाबी नौजवान की नदी में डूबन से मौत हो गई है। मृतक की पहचान जतिन गर्ग के रूप में हुई है, जो पंजाब के मानसा जिले का रहने वाला था। जैसे ही परिवार को यह खबर मिली तो पूरे घर में सन्नाटा पसर गया। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिस बेटे पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा था, उसकी ऐसी खबर सुनने को 
 
नदी में डूबने से कारण हुई मौत 
बताया जा रहा है कि जतिन अपने दोस्तों के साथ कमलूप्स के पास थॉम्पसन नदी के किनारे ओवरलैंडर पार्क में वॉलीबॉल खेल रहा था। इस दौरान अचानक बॉल नदी में गिर गई। जब जतिन गेंद निकालने के नदी में उतरा तो वह पानी के बहाव में खुद को संभाल नहीं पाया और उसी में डूब गया। जतिन साल 2024 में ही मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए कनाडा गया था। 

परिवार समेत गांव सदमे में
मृतक के चाचा भूषण गर्ग ने बताया कि जतिन के पिता कुछ समय पहले बिजनेस के सिलसिले में चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए है। वर्तमान में पूरा परिवार चंडीगढ़ में रह रहा है। घटना के बाद गांव व परिवार में मातम का माहौल है। परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से जतिन के शव को भारत लाने में परिवार की मदद करने की मांग की है।


116

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132715