पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
लगातार दूसरे दिन श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की मिली धमकी
24 घंटे में दूसरी मेल मिली, आसपास भी बढ़ाई गई सुरक्षा
पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर (राजन) : पंजाब में श्री दरबार साहिब को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ई-मेल पर मिली है, जिसमें लिखा- पाइपों में RDX भरा है। इसको देखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अमृतसर पुलिस अलर्ट हो गई है। एसजीपीसी ने श्री दरबार साहिब की सुरक्षा बड़ा दी गई है।
SGPC सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों की तरफ से लगातार दूसरे दिन धमकी दी गई है कि श्री दरबार साहिब को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये जो धमकी दे रहे हैं, वे सिर्फ श्री दरबार साहिब की बात नहीं करते, वे सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों को उड़ाने की बात भी कर रहे हैं। ये इंसान जो धमकी दे रहे हैं, उनका कोई धर्म नहीं होता। ये लोगों में डर की भावना पैदा करने के लिए ऐसा करते हैं।






Login first to enter comments.