जालंधर के गोराया के रुड़का रोड पर बाइक सवार स्नैचर सरेआम एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे स्नेचर एक्टिवा से पीछे से आते हैं और महिला का पर्स लेकर फरार हो जाते हैं। इस दौरान महिला शोर मचाती है पर तब तक स्नैचर वहां से चल गए होते हैं।
पीड़ित महिला सरबजीत ने बताया कि वह रुड़का रोड स्थित एक दुकान से कपड़े खरीदने आई थी। लेकिन जब वह कपड़े खरीदने के बाद दुकान के बाहर खड़ी थी, तो काले रंग की स्कूटी पर सवार दो युवक आए और उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में नकदी, मोबाइल फोन और उसका आधार कार्ड था।
पीड़िता के पति रोशन लाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे। गोराया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के कोशिश कर रही है।
Login first to enter comments.