Friday, 30 Jan 2026

केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अचानक तबीयत ख़राब

 Raj Khabristan: खबरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अचानक तबीयत ख़राब हो गई है। बताया जा रहा है की उसे देर रात फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर्स की चुनी हुई टीम ही उसके आसपास है और वह उसका ईलाज कर रही है। 

सुरक्षा का पूरा ध्यान

सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई की हालत देर रात को काफ़ी ख़राब होने लगी थी। जिसके कारण जेल प्रशासन को उसे गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा हालांकि उस की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है।

बिश्नोई को मिल चुकी है मारने की धमकियां

लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की काफ़ी धमकियां मिल चुकी हैं। जिस कारण पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसके अलावा सिर्फ कुछ चुने हुए लोगों को ही उसके आसपास आने की इजाजत है।

मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई है। लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर ही मूसेवाला की हत्या की गई थी।
[11:32, 11/07/2023] Press Raj Khabristan: ख़बरिस्तान नेटवर्क, जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे बंद हो जाने और खराब मौसम के कारण यात्रा को रोक दिया गया है। जिस वजह से 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री जम्मू और अन्य जगहों में फंसे हुए हैं।

तीर्थयात्रियों को जम्मू से आगे जाने की इजाजत नहीं

जानकारी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि जम्मू से यात्रा अभी तक फिर से शुरू नहीं हुई है। नेशनल हाईवे बंद होने के कारण यह स्थगित कर दी गई है। मंगलवार को जम्मू आधार शिविर से किसी भी नए जत्थे को कश्मीर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

इन जगहों में फंसे हैं तीर्थयात्री

अधिकारियों ने कहा कि यात्रा स्थगित होने के कारण लगभग 8,000 तीर्थयात्री जम्मू में फंसे हुए हैं, खासकर भगवतीनगर आधार शिविर में। इसी तरह, रामबन जिले के चंद्रकोट आधार शिविर में लगभग 6,000 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। कठुआ और सांबा शिविरों में लगभग 2,000 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।

हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं 

अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ की आगे की यात्रा के लिए अधिक तीर्थयात्रियों का जम्मू पहुंचना जारी है। संख्या बढ़ रही है। लेकिन उनमें से अधिकतर को विभिन्न आवास केंद्रों में ठहराया जा रहा है। डिवजीनल कमिश्नर रमेश कुमार ने कहा कि फंसे हुए तीर्थयात्रियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।


8

Share News

Latest News

Number of Visitors - 132895