Thursday, 29 Jan 2026

महाराष्ट्र के स्कूल में लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े, भड़के परिजनों ने किया जमकर हंगामा

महाराष्ट्र के स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। दरअसल स्कूल में टीचर ने 5वीं से लेकर 10वीं क्लास की सभी लड़कियों को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। टीचर्स ने ऐसा इसलिए किया कि कहीं वह पीरियड यानि के मासिक धर्म से तो नहीं गुजर रही। जैसे ही बच्चों के पेरेंट्स को इसका पता चला तो उन्होंने स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

घटना मंगलवार की है जब स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल की लड़कियों को हॉल में बुलाया। उन सभी लड़कियों की बाथरुम की तस्वीरें दिखाई गई जिसमें खून के निशान पड़े। इसके बाद प्रिंसिपल ने लड़कियों को दो हिस्सों में बांट दिया। एक तरफ उन लड़कियों को खड़ा किया जिन्हें पीरियडस आए हैं।  दूसरी तरफ उन लड़कियों को खड़ा किया, जिन्हें नहीं आए थे। 

एक महिला चपरासी को 10 से 12 साल की कुछ लड़कियों की जांच करने के लिए कहा गया, जिन्होंने कहा कि उन्हें मासिक धर्म नहीं हो रहा है। जांच के दौरान चपरासी ने उनके अंतर्वस्त्रों को छुआ और एक लड़की को सैनिटरी नैपकिन इस्तेमाल करते हुए पाया, लेकिन वह उन लड़कियों के समूह में शामिल थी जिन्होंने कहा कि उन्हें मासिक धर्म नहीं हो रहा है। इसके बाद, प्रिंसिपल ने उसे अन्य छात्राओं और कर्मचारियों के सामने डांटकर अपमानित किया.

घटना के बारे में जानने के बाद गुस्साए पेरेंट्स स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जमा हो गए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल और एक चपरासी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य के खिलाफ मामला चल रहा है।


92

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132715