Thursday, 29 Jan 2026

महज इस छोटी बात को लेकर पूर्व अकाली सरपंच की कर दी ह'त्या, पहले भी हो चुका था झगड़ा

अमृतसर के राजासांसी में सोमवार देर रात पूर्व अकाली सरपंच का गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान पलविंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गली में कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसके पड़ोसी शुभम मसीह ने गुस्से में आकर तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

पलविंदर के बेटे अमृतपाल ने बताया कि उसकी शुभम के परिवार से बोलचाल नहीं है। क्योंकि उन्होंने महीने पहले कार के शीशे तोड़े थे। जब इसकी शिकायत पुलिस को दी गई तब उन्होंने जान से मारने की धमकियां भी दी थी। बीती रात जब लाइट नहीं थी तो बिजली ठीक करने वाला मैकेनिक ने सीढ़ी लगा रखी थी।

इसी दौरान शुभम भी आ गया और उसने सीढ़ी को गिरा दिया। जब पिता बाहर निकले तो शुभमन ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से 7 फायर किए। जिसमें 3 गोलियां पिता को लगीं और उनकी मौत हो गई।  

पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात पलविंदर सिंह ने लाइट ठीक करवाने के लिए खंबे पर सीढ़ी लगाई थी। जिसके बाद शुभम वहां पहुंचा और पलविंदर सिंह के साथ कार लगाने को लेकर झगड़ पड़ा। शुभम ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और पलविंदर सिंह पर गोलियां चला दी। आरोपी ने पलविंदर सिंह पर तीन गोलियां दागी, जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई।


29

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132732