आज के समय में मां-बाप बच्चे के पाने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं। पर अमृतसर से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक परिवार ने 7 साल के बच्चे को गोल्डन टेंपल में छोड़कर चला गया। यह घटना बीते दिन रविवार है। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
A family has abandoned their almost seven-year-old child at Sachkhand Sri Darbar Sahib(Golden Temple) Amritsar.
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) July 6, 2025
CCTV of the incident surfaced where the family is seen with their child & leaving the temple without going into the Parikrama. The administration of Sachkhand Sri… pic.twitter.com/XR7dl6IzkA
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक परिवार गोल्डन टेंपल के द्वार पर पहुंचता है। इस दौरान उनके साथ बच्चा भी मौजूद रहता। लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह बिना परिक्रमा किए ही चले जाते हैं। जब सुरक्षा में तैनात सेवादारों की बच्चे पर नज़र पड़ी तो उसके घर का पता पूछा।
पर बच्चा काफी ज्यादा घबराया हुआ था और सवालों का जवाब भी नहीं दे पा रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने बच्चे को अमृतसर के पिंगलवाड़ा के सौंप दिया। क्योंकि पिंगलवाड़ा में बेसहारा और असहाय बच्चों को पाला जाता है।






Login first to enter comments.