आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
शिवसेना समाजवादी नशों से दूर रहने प्रति लोगों कर रही है जागरूक: राजेश रिंकू
जालंधर, 7 जुलाई : शिवसेना समाजवादी के उत्तर भारत के सीनियर उप-प्रमुख राजेश रिंकू की अध्यक्षता में बस्ती बावा खेल स्थित पार्टी कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया। इस मौके नए पदाधिकारी नियुक्त करते हुए उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज व चेयरमैन हनी भारद्वाज के दिशा निर्देशों पर राजेश रिंकू द्वारा राजा शाह को वार्ड नंबर 60 का उप-प्रधान नियुक्त किया गया व कई वार्डों में सचिव व अन्य पदाधिकारी नियुक्त किए गए। वहीं, नव-नियुक्त पदाधिकारियों को अपनी टीम बनाने के अधिकार सौंपे गए।
रिंकू ने कहा कि शिवसेना द्वारा बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और युवाओं को नशों से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों विभिन्न वार्डों में नशों के खिलाफ जगरूकता फैलाई गई। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आने वाले दिनों में देहात के इलाकों में भी सदस्यता अभियान तेज किया जाएगा।
इस मौके जिला सचिव सुलेख कालिया, सौरव कुमार, साबी कुमार, गगन अंगुराल, वनीत यादव, कमलेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सलीम, सुधीर कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, जय प्रकाश, राहुल, अनिल, मोनू, रवि, रौशन कुमार, साबी कुमार, सोमराज, सूरज, अलताब, लवप्रीत, विक्रमजीत, प्रेम बिट्टू, शाम सुंदर, प्रदीप बिट्टू, सुधीर कुमार आदि उपस्थित ।






Login first to enter comments.