Thursday, 29 Jan 2026

पुलिस ने बिक्रम मजीठिया के ऑफिस को किया सील, पत्नी को नहीं जाने दिया ऑफिस, गनीव बोलीं- विधायक हूं, ऑफिस तो जाऊंगी

विजिलेंस की टीम ने सुबह-सुबह बिक्रम मजीठिया के अलग-अलग ठिकानों पर रेड की थी। जिसके बाद मजीठिया को विजिलेंस की टीम अब उन्हें अमृतसर के मजीठा ले गई है। जहां मजीठिया के ऑफिस को सील कर दिया गया और बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिसके बाद मजीठिया की पत्नी गनीव कौर भी ऑफिस के बाहर पहुंची, पर पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया है।

मैं हलके की विधायक हूं, ऑफिस जाउंगी
जैसे ही गनीव कौर मजीठिया के ऑफिस पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और कहा कि आप कई लोगों के साथ आई हैं। इस पर गनीव कौर ने कहा कि मैं अपने वकील के साथ ऑफिस चली जाती हूं, बाकी सभी लोग यहीं पर रुक जाएंगे। हमारे प्रॉपर्टी की जांच हो चुकी है। मैं हलके की विधायक हूं और मेरे पास हथियार भी नहीं है। मैं अपने ऑफिस तो जाऊंगी।  

मजीठिया का अधिकारियों को चैलेंज
वहीं बिक्रम मजीठिया के एक्स अकाउंट पर उनकी टीम ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनके वकील धर्मवीर सोबती की तरफ से लिखा गया है कि मेरा ओपन चैलेंज डीजीपी पंजाब, विजिलेंस चीफ, पंजाब एजी को एक छोटी से छोटी एनडीपीएस की धारा लगाकर दिखाओ।

कल मजीठिया को शिमला लेकर गई थी विजिलेंस
विजिलेंस की टीम पूछताछ के लिए मजीठिया को अपने साथ शिमला के मशोबरा एरिया में लेकर गई। मजीठिया के खिलाफ पूर्व डीजीपी चटोपाध्याय और पूर्व ईडी डायरेक्टर निरंजन दास अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।

25 जून को किया गया अरेस्ट
25 जून की सुबह-सुबह मजीठिया के घर विजिलेंस के अधिकारी रेड करने पहुंची थी। विजिलेंस के 30 अधिकारी मजीठिया के घर रेड करने पहुंचे थे। इस दौरान मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने विजिलेंस अधिकारियों पर धक्का मारने के आरोप भी लगाए हैं। दोपहर सवा 12 बजे मजीठिया को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। 
 


22

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132767